Haryana Vivah Shagun Yojana 2023

Haryana Vivah Shagun Yojana 2023: इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसुचित जाति और विधवाओं की कन्याओं को कन्यादान के नाम पर 71000/- रूपये की धनराशि प्रदान की जायेंगी। इसमें 66,000 रूपये की धनराशि शगुन के तौर पर विवाह के समय दी जायेंगी और बाकी के 5,000/- रूपये की धनराशि शादी के पंजीकरण (Marriage Registration) के समय पर दी जायेंगी। आज हम इस Post में आपको इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, और उनमें प्रयोग होने वाले Documents के बारेें में बतायेंगे।

Short Information:

Scheme NameHaryana Vivah Shagun Yojana (MMVSY)
Department NameWelfare Of Scheduled Caste & Backward Classes Department
Scheme Start ByGovt Of Haryana
CandidateResidence Of Haryana
Scheme Year2023-24
Sagun Amount71,000/-
Application ProcessOnline And Offline
Aim Of Yojanaगरीब घर की बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
Official WebsiteHttp://Haryanascbc.Gov.In/
Helpline No.1800-2000-023

Haryana Vivah Shagun Yojana 2023 Kya Hai:

  • मुख्यमंत्री हरियाणा विवाह शगुन योजना को हरियाणा कन्यादान योजना के नाम से भी जाना जाता है इस योजना के तहत गरीब परिवारों बीपीएल श्रेणी व गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को विवाह के दौरान  सहयोग राशि सरकार की तरफ से दी जाती है
  • MMVSY Vivaha Shagun Yojana Haryana के तहत कन्याओं की शादी के लिए सरकार की तरफ से जो राशि दी जाएगी, वह पात्रता के आधार पर दी जाएगी
  • इसके अलावा जो दिव्यांग दंपत्ति हैं, उन्हें भी सरकार की तरफ से फायदा दिया जाएगा चलिए इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं

Objective Of Haryana Vivah Shagun Yojana 2023

  • Kanyadan Yojana Haryana का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार की लड़कियों की सहायता करना है, जो गरीब होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते हैं
  • Mukyamantri Haryana Shagun Yojana 2023 के माध्यम से गरीब परिवार को ₹51000 की राशि दी जाएगी
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेने के किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • हरियाणा शगुन योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को फिर से शादी करने के लिए सरकार की तरफ से राशि दी जाएगी

Haryana Vivah Shagun Yojana के लिए महत्वपूर्ण शर्तें:

  • आवेदक के द्वारा एक घोषणा प्रस्तुत की जाएगी की वह किसी भी अन्य विभाग से कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है और ना ही भविष्य में लेगा
  • संबंधित अधिकारी से विवाह का कार्ड और आवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है
  • आवेदक के पास 1 वर्ष कि नियमित सदस्यता होनी चाहिए

Eligibility Criteria:

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए, तभी वह MMVSY Mukyamantri Vivaha Shagun Scheme का लाभ ले सकता है
  • विवाह करने वाले लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और विवाह करने वाली लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अगर ऐसी कोई विधवा महिला या फिर तलाकशुदा महिला, जिसने पहले Haryana Vivah Shagun Yojana का लाभ नहीं लिया है, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  • Haryana Kanyadan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक की Income एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • एक परिवार की दो लड़कियां ही हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ ले सकती है यदि किसी परिवार में 2 से अधिक लड़कियां हैं, तो उस परिवार की दो लड़कियों को ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा

Haryana Vivaha Shagun Yojana Documents:

  • हरियाणा विवाह शगुन योजना MMVSY Haryana का लाभ लेने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिएl
1. निवास प्रमाण पत्र2. आधार कार्ड
3. जाति प्रमाण पत्र4. बीपीएल राशन कार्ड
5. शादी का प्रमाण पत्र6. आय का प्रमाण पत्र
7. दूल्हा एवं दुल्हन का जन्म प्रमाण पत्र8. बैंक अकाउंट पासबुक
9. पासपोर्ट साइज फोटो10. तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र

Haryana Vivah Shagun Yojana 2023 Amount:

  1. खिलाड़ी महिलाओं को मिलने वाली राशि – खिलाड़ी महिलाओं को Haryana Kanyadan Yojana के तहत 31000 रुपए की राशि दी जाएगी
  2. अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग परिवार और बीपीएल परिवार को कुल ₹11000 की राशि दी जाएगी,जिसमें से ₹10000 शादी से पहले और ₹1000 शादी के बाद आवेदक को दिया जाएगा
  3. Note – लेकिन ध्यान रहे कि इस वर्ग के आवेदक को Shagun Scheme Apply Online करने के बाद लाभ तभी मिलेगा, जब आवेदक के पास कृषि करने के लिए भूमि 2.5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए वही सालाना आय भी ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  4. विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी करने के लिए ₹40000 शादी से पहले दिए जाएंगे और शादी होने के 6 महीने के भीतर ₹5000 अलग से दिए जाएंगे यानी कुल मिलाकर ₹51000 Haryana Vivaha Shagun Yojana के तहत दिए जाएंगे
  5. ऐसी आवेदक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है या निराश्रित महिला, विधवा महिला, अनाथ और तलाकशुदा महिला को इस योजना के अंतर्गत ₹41000 दिए जाएंगे जिसमें से ₹36000 शादी से पहले और ₹5000 शादी के 6 महीने के भीतर ही आवेदक को दे दिए जाएंगे

Vivaha Shagun Yojana Haryana New Update 2023:

  • हरियाणा सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अब दिव्यांगों को भी MMVSY योजना का लाभ दिया जाएगा L पहले दिव्यांगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता था, लेकिन सरकार के फैसले ऐसे दंपत्ति को भी फायदा मिल पाएगा जो दिव्यांग है
  • ऐसे दंपत्ति जो दोनों ही दिव्यांग है, उन्हें सरकार की तरफ से ₹51000 की राशि दी जाएगी
  • Haryana Vivaha Shagun Yojana के अंतर्गत ऐसे दंपत्ति को भी लाभ दिया जाएगा जिनमें से एक दिव्यांग है और एक सामान्य है, ऐसी जोड़ी को सरकार की तरफ से ₹31000 की राशि दी जाएगी
  • ऐसे दिव्यांग जिनकी विकलांगता 40% से अधिक है, वहीं इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  • Kanyadan Yojana Haryana का लाभ लेने के लिए अभी तक लगभग शादी के 1 वर्ष बाद तक इस योजना का लाभ उठा सकता है

Important Link:

Apply OnlineCLICK HERE
Official NotificationCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
Join WhatsApp GroupCLICK HERE

FAQ:

Q.1 Haryana Vivah Shagun Yojana 2023 Amount?

71,000/-

Q.2 Haryana Vivah Shagun Yojana 2023 Last Date?

No Last Date

Q.3 Haryana Vivah Shagun Yojana Website?

Haryanascbc.gov.in

Leave a Comment